घर-घर पधारे गजानन, शुरू हुआ श्रीगणेश महोत्सव

लखीमपुर : सुनिए विनय गजानन अब हम सुनाने वाले, अब पार बेड़ा मेरा तुम हो लगाने वाले. . . इन पंक्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:55 PM (IST)
घर-घर पधारे गजानन, शुरू हुआ श्रीगणेश महोत्सव
घर-घर पधारे गजानन, शुरू हुआ श्रीगणेश महोत्सव

लखीमपुर : सुनिए विनय गजानन अब हम सुनाने वाले, अब पार बेड़ा मेरा तुम हो लगाने वाले. . . इन पंक्तियों के साथ शहर के विभिन्न पंडालों में गणेश पूजा परंपरागत रुप के साथ शुरू हो गई। श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेशोत्सव में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। प्रमुख रूप से बसंत टॉकीज रोड पर गृहस्थी भवन में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मराठा मंडल द्वारा सुभाष पार्क में भी गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पूजा अर्चना शुरू हुई। उधर संकटा देवी मंदिर में भी नैमिषारण्य से आए पुरोहितों ने मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। श्याम भक्त प्रहलाद राय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गृहस्थी भवन में शुरू की गई गणेश पूजा के बारे में आयोजक मंडल के अरुण अग्रवाल ने बताया कि 11 दिन तक चलने वाला यह गणेश पूजा का उत्सव 23 सितंबर तक रहेगा। गणेश उत्सव पंडाल सजने शुरू गोला गोकर्णनाथ(लखीमपुर): शहर में गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सवों की धूम शुरू हो गई है। उत्सव को लेकर धार्मिक समितियों ने श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। गणेश उत्सव 22 सितंबर तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। नवयुवक कमेटी मंगला देवी मंदिर सहित अन्य मंदिर समितियों की ओर से धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जाएगा। पंडालों में भगवान गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित करने के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गणेश उत्सव पंडालों में सुबह आठ से लेकर एक बजे तक विशेष पूजन होगा तथा रात को आठ बजे से महिला मंडली की ओर से भजन कीर्तन व भव्य झांकियों का आयोजन किया जाएगा। गणपति बप्पा मोरया की गूंज से गूंज उठा तिकुनिया

फोटो : 13एलएके039: सवांदसूत्र, तिकुनिया (लखीमपुर): तिकुनिया में गणेश महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई। कस्बे में गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान गणेश के जयकारों से गूंज उठा तिकुनिया। आठ दिवसीय गणेश महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकली भगवान गणेश की शोभायात्रा कस्बे से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान भक्त भगवान गणेश के जयकारे कर चल रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरया की गूंज से तिकुनिया की धरती गूंज उठी। जयकारे व भजन गाती हुई शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल पीपल मंदिर पर पहुंची। जहां पर विधिविधान के साथ भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई।

chat bot
आपका साथी