गलत सूचनाएं मिलने पर नपेंगे प्रबंधक, प्रधानाचार्य

लखीमपुर : इलाहाबाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपने विद्यालय की भौतिक स्थिति की सूचनाएं अपलोड करने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 12:06 AM (IST)
गलत सूचनाएं मिलने पर नपेंगे प्रबंधक, प्रधानाचार्य
गलत सूचनाएं मिलने पर नपेंगे प्रबंधक, प्रधानाचार्य

लखीमपुर : इलाहाबाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपने विद्यालय की भौतिक स्थिति की सूचनाएं अपलोड करने के बाद अब बारी है, उनके निरीक्षण की। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई भी ऐसी सूचना जो माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई है, वह गलत पाई गई तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि जिले के करीब ढाई सौ से अधिक इंटर कॉलेजों के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपने विद्यालय की आधारभूत सूचनाएं ऑनलाइन कराई जा रही थी। जिनमें विद्यालय में कितने कमरे हैं, उनकी लंबाई चौड़ाई, विद्यालय के फर्नीचर, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, पानी पीने तथा छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था इत्यादि शामिल है। डीआइओएस डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि सूचनाएं लगभग अपलोड हो चुकी हैं। अब इन विद्यालयों का निरीक्षण होना है। निरीक्षण के दौरान इन सूचनाओं का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के दौरान यह सूचना यदि अपूर्ण या गलत पाई गई तो ऐसे विद्यालयों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अपनी सूचनाओं के बारे में एक बार फिर प्रबंधक और प्रधानाचार्य जानकारी कर लें।

chat bot
आपका साथी