स्टांप डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 27 तक

प्रतियोगिता में डाक टिकट डिजाइन करना है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 11:03 PM (IST)
स्टांप डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 27 तक
स्टांप डिजाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 27 तक

लखीमपुर : अगर आप पेंटिग या ड्रॉइंग्स बनाने के शौकीन हैं, तो भारतीय डाक विभाग आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। विभाग की तरफ से डाक-टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की थीम भारत में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांस्कृतिक पर आधारित है। प्रतिभागियों को इसी विषय पर डाक-टिकट डिजाइन करना होगा। डिजाइन की जाने वाली पेंटिग्स या ड्रॉइंग्स यूनिक होनी चाहिए और कहीं से भी कॉपी नहीं होनी चाहिए। भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के माई गवर्नमेंट मंच पर इस प्रतियोगिता के लिए सभी क्षेत्रवासियों आमंत्रित हैं अधीक्षक डाकघर खीरी मंडल मुकेश कुमार सिंह ने कहां है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटजीओवीडॉटइन टास्क डिजाइन स्टांप द मेंड यूनेस्को व‌र्ल्ड हेरिटेज साइट्स इंडिया कल्चरल पर अपलोड कर सकते है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की प्रवृत्तियों का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी होने वाले स्मारक डाक टिकटों के डिजाइन एवं अन्य फिलैटली वस्तुओं में प्रयोग किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी