कां¨बग करने पहुंची दुधवा पार्क की टीम

लखीमपुर) : दुधवा उद्यान पार्क के जंगल से भटके हाथियों एक झुंड ने जमकर उत्पात कर सात लोगों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 10:20 PM (IST)
कां¨बग करने पहुंची दुधवा पार्क की टीम
कां¨बग करने पहुंची दुधवा पार्क की टीम

लखीमपुर) : दुधवा उद्यान पार्क के जंगल से भटके हाथियों एक झुंड ने जमकर उत्पात कर सात लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। एक बुजुर्ग किसान ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने खेतों पर काम करने जाना बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम लगातार कां¨बग कर झुंड को वापस जंगल की ओर ले जाने का भरसक प्रयास कर रही है। घटना के बाद पहुंची विभाग की टीम ने झुंड की निगरानी शुरू कर दी थी। वन क्षेत्राधिकारी पलटू राम ने बताया कि कतर्निया जंगल से आए हाथियों के झुंड ने काफी नुकसान किया था।

सोमवार को पहुंचे पार्क कर्मचारियों व टाइगर रिजर्व फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडेय व नार्थ डीएफओ अनिल पटेल की अगुवाई में टीम ने पूरे दिन क्षेत्र में कां¨बग कर लोगों को सचेत रहने व समूह में खेतों पर जाने की सलाह दी। इसके अलावा मृतक किसान के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी