हाथियों का कहर, रौंदी फसलें

लखीमप र) : उत्तर निघासन की बेलराया वन रेंज अंतर्गत खैरटिया में हाथी आए दिन किसानों की फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 10:20 PM (IST)
हाथियों का कहर, रौंदी फसलें
हाथियों का कहर, रौंदी फसलें

लखीमप र) : उत्तर निघासन की बेलराया वन रेंज अंतर्गत खैरटिया में हाथी आए दिन किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। कई बार हाथी लोगों के घरों के आंगन तक आ जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं। सूचना के बावजूद भी वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। उत्तर निघासन की बेलरायां वनरेंज के ग्राम खैरटिया में हाथी लगातार किसानों की फसलें तबाह कर रहे हैं। बीती रात भी एक हाथी ने लोगों की खड़ी गन्ने व लाही की फसलें बर्बाद कर डाली। हाथी ने किसान नेत्र ¨सह, कमलेंद्र ¨सह, हरि ¨सह, हर¨जदर ¨सह, गुरमीत ¨सह बरार, गुरप्रीत ¨सह, पवनदीप ¨सह, जग्गा ¨सह सहित तमाम किसानों की फसलें बर्बाद कर डाली। इस संबंध में पूछे जाने पर डिप्टी रेंजर भूपेंद्र ¨सह ने बताया कि मौके पर टीम को भेजकर गांववासियों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी