वन दारोगा को खतरा पत्नी ने की तबादले की मांग

लखीमपुर: अधिकारियों से निराश होकर अब वन दारोगा की पत्नी ने अपने पति की जान को खतरा बता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:05 PM (IST)
वन दारोगा को खतरा पत्नी ने की तबादले की मांग
वन दारोगा को खतरा पत्नी ने की तबादले की मांग

लखीमपुर: अधिकारियों से निराश होकर अब वन दारोगा की पत्नी ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर ट्रांसफर की गुहार लगाई है। महेशपुर रेंज की बाघ बाहुल्य देवीपुर बीट के दारो़गा राम प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी ने भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पति की तैनाती दक्षिण खीरी वन प्रभाग मे वर्ष 1995 से है तथा वर्ष 2013 से संवेदनशील बीट देवीपुर में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने कई मुकदमें स्थानीय एवं अंतर्जनपदीय लकड़ी माफियाओं एवं एक मातहत वन कर्मी के विरुद्ध दर्ज कराये हैं। 18 जून 2018 को सुंदरपुर के बालक राम की बाघ हमले में मौत व 27 सितंबर 18 को अयोध्यापुर के कंधई पर हमले में घायल होने के बाद ग्रामीणों की भड़की ¨हसा में हुई आगजनी, मारपीट में उक्त दारो़गा भी घायल हुए थे। जिसमें हैदराबाद व मोहम्मदी पुलिस कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इतने दिनों मे मेरे पति के बन चुके सैकड़ो दुश्मनों से जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में उनका ट्रांसफर देवी पाटन मंडल में कर दिया जाए। शिकायत की प्रतियां प्रमुख वन संरक्षक आदि को भी भेजी गई हैं।

chat bot
आपका साथी