आतिशबाजी के साथ हुआ दशहरा मेले का समापन

लखीमपुर : शहर के ऐतिहासिक दशहरा मेला का समापन मंगलवार को आतिशबाजी के साथ हो गया। इस मौके पर मेला संच

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:22 PM (IST)
आतिशबाजी के साथ हुआ दशहरा मेले का समापन

लखीमपुर : शहर के ऐतिहासिक दशहरा मेला का समापन मंगलवार को आतिशबाजी के साथ हो गया। इस मौके पर मेला संचालन के सहयोगी व आतिशबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आतिशबाजों को पुरस्कृत किया गया। करीब एक पखवारे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मंगलवार को मेला समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने अगले वर्ष मेला और भव्य कराने का भी आश्वासन दिया।

मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी राजकिशोरी पांडेय प्रहरी ने बताया कि अच्छे प्रदर्शन के लिए जहां आतिशबाज मो.शफी, मशरूम व मुशीर को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव व अधिशाषी अधिकारी मृत्युंजय ने पुरस्कृत किया। वहीं मेले के दौरान सहयोग करने वाले पुलिसकर्मी, नगर पालिका कर्मचारी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को भी सम्मानित किया। प्रहरी ने बताया कि डॉ.इरा श्रीवास्तव व अधिशाषी अधिकारी मृत्युंजय ने मेला कोतवाली प्रभारी विजय प्रताप यादव, मंच संचालन राजेंद्र तिवारी कंटक, मीडिया प्रभारी राजकिशोर पांडेय प्रहरी, मेलाधिकारी मुकेश जायसवाल, सभासद कुमुदेश शंकर शुक्ला, मेलाध्यक्ष अनूप शुक्ला, सभासद मोना तिवारी, गीता गुप्ता, बबिता पाल, कुसुम शुक्ला, रामऔतार पहाड़ी व विक्रम गुप्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। टेंट व्यवसाई सुशील गुप्ता व सतीश भी सम्मानित किए गए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रहलाद सिंह, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप कुमार, अहमद वली, ब्रम्हानंद, अली अब्बास शानू, मोहित शुक्ला समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी