153 नए शिक्षक बेसिक परिवार में शामिल

लखीमपुर परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में तीसर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 12:07 AM (IST)
153 नए शिक्षक बेसिक परिवार में शामिल
153 नए शिक्षक बेसिक परिवार में शामिल

लखीमपुर : परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में तीसरे चरण में 153 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इनमें 60 शिक्षकों को लखनऊ में तथा 93 शिक्षकों को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र दिया गया। इन्हें विद्यालय आवंटन ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर होगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम डॉ. अरविद चौरसिया, सीडीओ अरविद सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविद सिंह संजय, दीपक तलवार, अंबरीश सिंह व जितेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सबसे पहले लोक भवन, लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खीरी जिले के दो नवनियुक्त शिक्षकों ललिता वर्मा, शायदा बानो को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनका मार्गदर्शन किया। उनका उद्बोधन सुनकर कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद शिक्षकों ने जमकर तालियां बजाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की गई है। कार्यक्रम के दौरान बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय ने रूपरेखा प्रस्तुत किया। डीएम ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आज का दिन बेहद गौरवमयी क्षण है। जिस विद्यालय में जा रहे वहां अभिभावक की भूमिका अदा करें। स्कूल को आदर्श पाठशाला बनाएं। शिक्षक अपनी प्रतिभा व दक्षता से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कांवेंट स्कूलों के मुकाबले खड़ा करें। सांसद प्रतिनिधि अरविद सिंह ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा के तहत परिषदीय विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर बेहतर हुआ है और मूलभूत सुविधाओं में भी परिवर्तन हुआ है। डायट प्राचार्य ओपी गुप्ता, बीईओ भरत त्रिपाठी, संतोष वर्मा, जितेंद्र वर्मा सहित तमाम लोग थे। इंतजार खत्म, हाईस्कूल, इंटर के परीक्षा अनुक्रमांक घोषित किसान इंटर कालेज फरधान एवं अन्य हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट कालेजों में संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के वर्ष 2020-21 के परीक्षा अनुक्रमांक सीट विद्यालयों में आ चुकी है। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के कारण शासन के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई गई हैं। पिछली कक्षा के क्रम में समस्त परीक्षार्थी अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं। प्रधानाचार्य मुरारी लाल शुक्ला ने बताया कि सभी छात्र-छात्रा कालेज में अपना अनुक्रमांक चस्पा बोर्ड पर देख लें।

chat bot
आपका साथी