इंटरनेट मीडिया पर बाइक सस्ती देख खरीदने में गंवाए 18 हजार रुपये

लखीमपुर इंटरनेट मीडिया पर बाइक का फोटो डालकर 21 हजार रुपये में बिक्री का लालच देकर ठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:12 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर बाइक सस्ती देख खरीदने में गंवाए 18 हजार रुपये
इंटरनेट मीडिया पर बाइक सस्ती देख खरीदने में गंवाए 18 हजार रुपये

लखीमपुर: इंटरनेट मीडिया पर बाइक का फोटो डालकर 21 हजार रुपये में बिक्री का लालच देकर ठगों ने युवक से 18 हजार रुपये खाते में डलवाकर ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया पर बाइक का फोटो डालकर उसे बेचने का प्रलोभन दिया। ठगों के झांसे में आकर थाना क्षेत्र के ग्राम बिझौली निवासी आशीष कुमार पुत्र गुडडू ने ठगों के खाते से तीन बार में 18 हजार 270 रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन, बाइक न मिलने पर आशीष ने इंटरनेट मीडिया पर दिए गए मोबाइल नंबर 7099564949 पर फोन कर जानकारी की। जिस पर उधर से ठग ने कथित नाम अजीत पुत्र अशोक कुमार निवासी कांत रोड नजदीक रायफल पैलेस मुरादाबाद बताया तथा बैंक खाता संख्या 50100454287639 पर 21 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद बाइक कोरियर से उसे पते पर भेजे जाने को कहा लेकिन, 18 हजार रुपये खाते में जमा कराने के बाद ठग का मोबाइल स्वीच आफ हो गया। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एटीएम से पैसे निकालने गई महिला से दस हजार रुपये की धोखाधड़ी गांव के समूह की महिला अध्यक्ष अपने बैंक खाते से समूह का पैसा निकालने के लिए एटीएम पर गई थी। जहां पहले से खडे एक युवक ने उसका ध्यान भटकाते हुए जल्दी पैसा निकालने का झांसा देकर तीन बार पैसे निकाले। इस दौरान युवक ने उसके खाते से दस हजार रुपये अधिक निकालकर एटीएम से चंपत हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर निवासी सविता सिंह पत्नी रंजीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में अपने गांव में समूह की अध्यक्ष है। शुक्रवार को दोपहर में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से समूह का पैसा निकालने के लिए गई थी। वहां पहले से ही घात लगाए खडे एक युवक ने उसे जल्दी पैसा निकालने की बात कहकर एटीएम ले लिया। इसके बाद उसके एटीएम से तीन बार पैसे निकाले। इसके बाद उसे झांसा देकर दस हजार रुपये कटकर अंदर चले जाने की बात बताई लेकिन, जब उसने अपने मोबाइल पर मैसेज देखा। तो पता चला कि उसके खाते से दस हजार रुपये अधिक निकाल लिए। इसके बाद जब तक वह उस युवक को इधर उधर तलाशने लगी। लेकिन, वह युवक मौके से फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी