ईसानगर के मुखलिसपुर गांव में फूटा कोरोना बम

लखीमपुर ईसानगर के मुखलिसपुर गांव में पंचायत मित्र के संपर्क में आने से निकले पांच लोग कोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 10:50 PM (IST)
ईसानगर के मुखलिसपुर गांव में फूटा कोरोना बम
ईसानगर के मुखलिसपुर गांव में फूटा कोरोना बम

लखीमपुर : ईसानगर के मुखलिसपुर गांव में पंचायत मित्र के संपर्क में आने से निकले पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले जिनमें चार लोग पंचायत मित्र के घर के सदस्य हैं, जिसमें उसकी पत्नी, बच्चे, सास ओर बहु शामिल हैं। जबकि एक अन्य व्यक्ति भी इसी गांव का है।

एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पंचायत मित्र होम आइसोलेशन में था जो कि पूर्ण स्वस्थ्य है। इसके बाद गांव मे कांटेक्ट ट्रेसिग में भी जांचे हुई। जांच रिपोर्ट आते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल टीमें पहुंची। डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि मुखलिस पुर गांव में दो स्थानों पर बैरिकेडिग पुलिस द्वारा कराई गई है और सभी को आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं। सभी संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यक शर्तों के तहत होम क्वारंटीन किया जा रहा है। इस दौरान संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 38 लोगो के आरटीपीसीआर सैंपल भेजे गए लखनऊ लैब को को भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी