आइटीआइ में हुआ दीक्षांत समारोह, बंटे प्रमाण पत्र

लखीमपुर: गुरूवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। समा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:21 PM (IST)
आइटीआइ में हुआ दीक्षांत समारोह, बंटे प्रमाण पत्र
आइटीआइ में हुआ दीक्षांत समारोह, बंटे प्रमाण पत्र

लखीमपुर: गुरूवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा ने संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र सक्सेना की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान विभिन्न व्यवसायों के सफल प्रशिक्षार्थियों को विधायक ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। लखनऊ में आयोजित राज्य कौशल प्रतियोगिता 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वर्णिमा शाह को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

विधायक ने कौशल विकास के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वरोजगार अपनाकर अपने साथ-साथ दूसरे को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं। उन्होंने संस्थान द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह के आयोजन पर प्रशंसा की। वही प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को मेहनत और लक्ष्य बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया। समारोह में जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चंद्र त्रिपाठी और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मोहम्मदी के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने भी कौशल विकास के महत्व पर गहनता से प्रकाश डाला। समारोह में जिला समन्वयक अनूप श्रीवास्तव ने गत वर्षों में संस्थान और कौशल विकास के क्षेत्र में जनपद में किए गए कार्यों का ब्यौरा बिन्दुवार प्रस्तुत किया। इस दौरान संजीव सक्सेना, अवधेश कुमार, अभय तिवारी, मनीष मणि त्रिपाठी, फोरमैन विश्वनाथ, अर¨वद श्रीवास्तव, अनूप ¨सह वर्मा, विनोद कुमार, अनुदेशक मनोज दीक्षित, भूपेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी