बादल छंटे तो फिर निकली तेज धूप चढ़ा मौसम का पारा

पूरे दिन तेज धूप निकलने से मौसम का पारा तीन डिग्री और चढ़ा। तेज धूप से बचने के लिए लोग सड़कों पर सिर ढककर निकले। एक हफ्ते से बन रहे हैं मानसून के आसार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:11 AM (IST)
बादल छंटे तो फिर निकली तेज धूप चढ़ा मौसम का पारा
बादल छंटे तो फिर निकली तेज धूप चढ़ा मौसम का पारा

लखीमपुर: गुरुवार को सुबह से तेज धूप निकली। पूरे दिन तेज धूप निकलने से मौसम का पारा तीन डिग्री और चढ़ा। तेज धूप से बचने के लिए लोग सड़कों पर सिर ढककर निकले। पंखे और कूलर के सामने बैठकर लोग गर्मी से बचे। बीते तीन दिनों से बादल और बूंदी के कारण मौसम सुहावना हुआ था गर्मी से भी राहत थी लेकिन, फिर आसमान साफ हुआ तो तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया।

धूप निकलने से जब पारा चढ़ा तो अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवाओं में नमी रही लेकिन, बारिश और बादल के कोई आसार नहीं रहे। दो दिन पहले हुई बरसात का पानी भी सड़कों पर धूप से सूख गया। जिन्हें आवागमन में दिक्कतें थी। उनकी समस्याएं भी दूर हुई। उधर किसानों का मानना है कि अभी पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हुई है,उनके खेतों को अगली फसल के लिए पानी चाहिए। इसलिए वे अभी बारिश की और आस लगाए हुए हैं। पिछले एक हफ्ते से मानसून के आसार बन रहे हैं लेकिन अच्छी बारिश की बात करें तो सिर्फ दो दिन पहले ही हुई। इसके बाद फिर बारिश रुक गई उधर बदलते मौसम को लेकर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने भी तैयारी कर ली है। चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें। जिससे किसी तरह की बीमारी न हो।

chat bot
आपका साथी