गन्ना सेंटर का कीचड़ सड़कों पर फैला, बना मुसीबत

संवादसूत्र नीमगांव (लखीमपुर) कस्बे में आबादी के बीचों-बीच स्थित गन्ना सेंटर की वजह से कस्बे में फैला कीचड़ इन दिनों लोगों की मुसीबत का कारण बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 09:39 PM (IST)
गन्ना सेंटर का कीचड़ सड़कों पर फैला, बना मुसीबत
गन्ना सेंटर का कीचड़ सड़कों पर फैला, बना मुसीबत

लखीमपुर : आबादी के बीचो-बीच स्थित गन्ना सेंटर की वजह से कस्बे में फैला कीचड़ इन दिनों लोगों की मुसीबत का कारण बना हुआ है। नीमगांव कस्बे के मुख्य मार्ग पर फैले कीचड़ के कारण राहगीर फिसल कर गिरने से घायल हो रहे हैं। कीचड़ इस कदर फैला है कि पैदल चलने वालों का भी निकलना दूभर हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार एकदम से इतना कीचड़ फैलने का कारण बस्ती में स्थित गन्ना सेंटर है। गन्ना सेंटर में भरा कीचड़ वहां आने-जाने वाले वाहनों के साथ ही रोड पर आ जाता है तथा पूरे कस्बे में फैल जाता है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 70 वर्षीय बुजुर्ग ओमप्रकाश बताते हैं मुख्य रास्ते पर कीचड़ भरा होने के कारण किसी भी आवश्यक कार्य के लिए भी रोड पर फिसलन होने के कारण जाने में डर लगता है। मजदूरी पेशा विनोद का कहना है कि कहीं भी आने-जाने के लिए इसी रोड से होकर निकलना पड़ता है। ऐसे में साइकिल फिसलने का डर लगा रहता है, कई बार फिसल भी चुके हैं। पास के ही गांव रसूलपुर निवासी उत्तम का कहना है बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी इसी रोड से गुजरना पड़ता है, जो फिसलने के डर से स्कूल जाने से आनाकानी करते रहते हैं। व्यापारी सुभाष का कहना है कि सड़कों पर कीचड़ भरा होने के कारण आने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गयी है।

chat bot
आपका साथी