बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने गन्ना समिति सचिव कार्यालय में डाला ताला

लखीमपुर पूर्व नियोजित धरना प्रदर्शन व समिति परिसर में आत्महत्या करने की रणनीति के साथ बकाया भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को दर्जनों किसान समिति परिसर में एकत्र हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:04 AM (IST)
बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने गन्ना समिति सचिव कार्यालय में डाला ताला
बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने गन्ना समिति सचिव कार्यालय में डाला ताला

लखीमपुर : पूर्व नियोजित धरना प्रदर्शन व समिति परिसर में आत्महत्या करने की रणनीति के साथ बकाया भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को दर्जनों किसान समिति परिसर में एकत्र हुए। जहां बकाया भुगतान की मांग को लेकर गन्ना सचिव के साथ बातचीत में माहौल तल्ख होने के बाद नाराज किसानों ने समिति सचिव के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया। मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने ताला खोलकर तीन दिन का समय दिया। इसके बाद भुगतान न होने पर किसान पुन: आंदोलन करने के लिए तैयार है। बीमारी व कर्ज से पीड़ित किसानों के प्रार्थनापत्रों पर बीते पेराई सत्र के बकाया गन्ना भुगतान न होने से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अगुवाई में नाराज किसानों ने गन्ना समिति गोला के सचिव कार्यालय में तालाबंदी कर दी। श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि बजाज चीनी मिल गोला बीते सत्र का किसानों का बकाया है। बकाया भुगतान न हो पाने से कई किसानों के परिजनों का बीमारी चलते और कई किसानों की बैंक से लिए गए कर्ज से मौत की घटनाएं घटित हो चुकी है। 2 अक्टूबर, 23 अक्टूबर को किसानों ने मुक्तिधाम मे विरोध प्रदर्शन कर भुगतान की मांग की थी। जिस पर एसडीएम गोला और गन्ना समिति के सचिव नंदलाल के आश्वासन पर कि पीड़ितों का तत्काल और अन्य किसानों का एक सप्ताह, दीपावली के बाद कराने के आश्वासन दिए जाने पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था। कितु भुगतान न देकर समिति के सचिव द्वारा आंकड़े व परसेंटेज बताने से किसान भड़क गए। संगठन के जिलाध्यक्ष के साथ मौजूद महिला ब्लाक अध्यक्ष मंजू देवी सहित तमाम किसानों व कार्यकर्ताओं ने समिति के सचिव के आफिस मे ताला लगा दिया। किसानों के आंदोलन को देखते हुए एसडीएम अखिलेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर तीन दिन का समय मांगा। जिस पर जिलाध्यक्ष ने ताला खुलवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में पीड़ितों का यदि भुगतान नहीं किया गया तो कुछ भी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी