चोक नाले बारिश में बढ़ाएंगे बरबर की मुसीबतें

नगर पंचायत बरबर के अधिकांश नाले बंद। कागजों में होती है इनकी सफाई। बारिश हुई तो कस्बा तालाब बन जाएगा। फिर संक्रमण फैलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 10:32 PM (IST)
चोक नाले बारिश में बढ़ाएंगे बरबर की मुसीबतें
चोक नाले बारिश में बढ़ाएंगे बरबर की मुसीबतें

लखीमपुर : नगर पंचायत बरबर के नालों की दशा देखकर यहां के लोग बारिश के मौसम को लेकर भयभीत हैं। मौजूदा स्थिति को देखकर लोग बारिश न होने की प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि अगर बारिश हुई तो कस्बा तालाब बन जाएगा। फिर संक्रमण फैलेगा। जबकि कागजों में यहां के नाली-नालों की सफाई में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं।

मुहल्ला बलराम नगर से कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर नाला पूरी तरह से बंद है। मुहल्ला देविस्थान के करीब बनवाया गया एक सीजन भी न झेल सका। मौजूदा समय में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त इस नाले में जलनिकासी बंद होने से पानी जमा रहता है। नालों के अलावा यहां की नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी हैं। जिस कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। मुहल्ला गांधीनगर, प्रेमनगर, रोशन नगर, बलराम नगर, मौलवीगंज, देवीस्थान सहित यहां लगभग एक दर्जन नाले हैं, जिनकी सफाई की जिम्मदारी 48 सफाईकर्मियों के सहारे है।

चेयरपर्सन नसरीन बानो ने बताया कि सभी नालों की सफाई कराई जा चुकी है कहीं पर कोई नाला गंदा है तो फिर से सफाई कराई जाएगी।

अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज का कहना है कि सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कराई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी