पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:46 PM (IST)
पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर): ऐतिहासिक चैती मेला के पालिका मंच पर मेले के समापन समारोह व पुरस्कार वितरण, स्मारिका का विमोचन करते हुए मेले का समापन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ गोला मधुवन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जबकि संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया।

चैती मेले में आयोजित हुए कार्यक्रमों की श्रखला में सीनियर वर्ग गायन प्रतियोगिता में योगेश कुमार प्रथम, संतोष भारती द्वितीय, रामनरेश राठौर तृतीय, प्रियाशु शुक्ला व राजू रस्तोगी को सात्वना, जूनियर वर्ग गायन प्रतियोगिता में कविता प्रथम, शुभम रस्तोगी द्वितीय, वासू सेठी तृतीय व धर्मगज, शुभम मिश्रा को सात्वना, नृत्य प्रतियोगिता में आदित्य शखवार प्रथम, स्नेहा द्वितीय, दिव्या तृतीय, नितेश व सत्यम सोनी को सात्वना, सास्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम, पुरुषोत्तम बाल विद्या मंदिर ने द्वितीय, आदर्श जनता शिशु मंदिर ने तृतीय स्थान पर रहे। मेले में बडे़ झूले तेजवीर को प्रथम, अकील चूड़ी वाले को द्वितीय, हैण्डलूम वाले को तृतीय, फुटबाल खिलाड़ी श्यामचंद्र गिरि व धुएं से विद्युत तैयार करने वाले विद्या निकेतन के छात्र आदित्य मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मधुवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी, अग्निशमन ब्रह्मानंद दुबे, मेला कोतवाली प्रभारी एसएन द्विवेदी व सभासदों व पालिका कर्मियों व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी