पौधशाला की स्थिति देखने पहुंचे सीडीओ, दिए निर्देश

लखीमपुर ऑपरेशन चतुर्भज के अन्तर्गत जिले में निर्मित तालाबों चकमार्गों के किनारे पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने सीडीओ अरविद सिंह शहर से सटे मथना में राजकीय पौधशाला पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:40 PM (IST)
पौधशाला की स्थिति देखने पहुंचे सीडीओ, दिए निर्देश
पौधशाला की स्थिति देखने पहुंचे सीडीओ, दिए निर्देश

लखीमपुर: ऑपरेशन चतुर्भज के अन्तर्गत जिले में निर्मित तालाबों, चकमार्गों के किनारे पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने सीडीओ अरविद सिंह शहर से सटे मथना में राजकीय पौधशाला पहुंचे। जहां उन्होंने एक लाख पौधा तैयार करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने बताया कि ऑपरेशन चतुर्भुज के अंतर्गत मनरेगा से युद्वस्तर पर तालाबों एवं चकमार्गों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इनके किनारे बड़ै पैमाने पर पौधारोपण कराने की योजना तैयार कर ली गई है।

प्रथम चरण में गड्ढा खुदाई आदि का कार्य कराया जा रहा है। ग्राम्य विकास को मिले लक्ष्य 29.28 लाख के सापेक्ष अधिकांश पौधे रोपित किए जाएंगे। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राजकीय पौधशाला में वर्तमान में फलदार, शोभाकार तथा छायाकार आदि के विभिन्न प्रजाति के 80 हजार पौधे उपलब्ध हैं। सीडीओ ने निर्देश दिया कि पौधशालाओं में कम से कम एक लाख पौधे तैयार रखें।

chat bot
आपका साथी