बेशकीमती लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

ट्रक चालक नहीं दिखा सका कागजात। पुलिस ने की कार्रवाई। इधर कोतवाली पुलिस द्वारा लकड़ी भरा ट्रक पकड़ने के बाद कोतवाली ले जाते समय सड़क में धंस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 11:03 PM (IST)
बेशकीमती लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा
बेशकीमती लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

लखीमपुर : कोतवाली पुलिस ने शीशम आदि बेशकीमती लकड़ी भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक चालक मौके पर बरामद लकड़ी के कोई भी कागजात नहीं दिखा सका था।

तिकुनिया कोतवाली प्रभारी दीपक राठौर ने बताया कि उन्होंने शीशम इत्यादि बेशकीमती लकड़ी भरा ट्रक बनवीरपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। लकड़ी भरा ट्रक लखीमपुर जा रहा था। ट्रक चालक से कागजात मांगे जाने पर वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका है। ट्रक चालक मुफीद पुत्र अतीक निवासी फूलबेहड़ ने पूछताछ में लकड़ी के मालिक का नाम भी बताया है। मामले में मालिक व ड्राइवर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी जाएगी। इधर कोतवाली पुलिस द्वारा लकड़ी भरा ट्रक पकड़ने के बाद कोतवाली ले जाते समय सड़क में धंस गया। जिसके बाद सभी लकड़ियां ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कोतवाली पहुंचाई गईं।

chat bot
आपका साथी