जांच करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला

क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर धरने पर बैठे बिजली कर्मी। आरोप है बिजली विभाग के संविदा कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:32 PM (IST)
जांच करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला
जांच करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला

लखीमपुर : बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर चोरी से बिजली चला रहे लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है बिजली विभाग के संविदा कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई और सूचना पर पहुंचे जेई और पुलिस फोर्स के साथ भी धक्का मुक्की हुई। इसके बाद एसडीओ, जेई समेत सभी सरकारी और संविदा आधारित बिजली कर्मी पूरे क्षेत्र की बिजली काट कर धरने पर बैठ गए।

एसडीओ रवि प्रकाश गौतम के मुताबिक गुरुवार को बिजली विभाग के टीजी टू संदीप वर्मा, संविदाकर्मी नीरज मिश्रा, गिरजेश श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव के साथ नयागांव में बिजली चोरी की जांच करने गए थे। मौके पर नयागांव निवासी अनुराग दीक्षित के घर बिना बिजली कनेक्शन के चोरी से एसी सहित अन्य बड़े उपकरण उपयोग किए जाते मिले। विभाग की टीम ने चोरी से डाले गए कनेक्शन को काटने का प्रयास किया तो अनुराग दीक्षित, शिवम दीक्षित व अनुपम दीक्षित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जांच टीम पर हमला कर उन्हें बंधक बना लिया। टीम में शामिल सभी लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उनके पास मौजूद सरकारी कागजात भी फाड़ दिए गए। खबर पाकर एसडीओ ने सीओ धौरहरा को जानकारी देकर फोर्स मांगी और जेई जय कुमार को फोर्स के साथ मौके पर भेजा। एसडीओ के मुताबिक आरोपितों ने जेई और फोर्स के साथ भी धक्का मुक्की की। बंधन से छूट कर किसी तरह भागी टीम ने अपने उच्च अधिकारियों सहित पुलिस को लिखित सूचना दी। टीजी टू संदीप की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन, एफआइआर दर्ज होने के बाद भी बिजली कर्मी धरने पर थे और बिजली सप्लाई बहाल नहीं की।

chat bot
आपका साथी