60 हजार रुपये के लिए हुई थी आफाक की हत्या

लखीमपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए मो. आफाक हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:14 PM (IST)
60 हजार रुपये के लिए हुई थी आफाक की हत्या
60 हजार रुपये के लिए हुई थी आफाक की हत्या

लखीमपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हुए मो. आफाक हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को राजफाश कर दिया। आफाक की हत्या उधारी के 60 हजार रुपये वापस मांगने पर कर दी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में नामजद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बेगम बाग का निवासी मो. आफाक (35) पुत्र मो. अबरार बीते रविवार की शाम मुहल्ला हाथीपुर उत्तरी में कमल किशोर गुप्ता के घर दावत पर गया था। वहां शाम करीब सात बजे उसके पास एक फोन कॉल आई, जिसके बाद वह वहां से बाइक लेकर चला गया था। इसके बाद रात करीब सवा आठ बजे यूपी 100 टीम ने आफाक के घर वालों को फोन कर सूचना दी थी कि वह घायल अवस्था में मुहल्ला शिव कॉलोनी स्थित अजय मोटर्स के पीछे मैदान में पड़ा है। आफाक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आफाक के पिता मो. अबरार ने गोटैयाबाग निवासी पप्पू उर्फ जफर व शिव कॉलोनी निवासी अंशू मिश्रा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर में उन्होंने कहा था कि दोनों आरोपितों ने आफाक से रुपये उधार लिए थे, जो आफाक वापस मांग रहा था। इसी कारण उक्त दोनों ने उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार सुबह नामजद आरोपित पप्पू उर्फ जफर व अंशू मिश्रा को छाउछ के पास गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से आफाक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। शहर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपितों ने आफाक से 60 हजार रुपये लिए थे, वापस मांगने पर उन्होंने आफाक की हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी