बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

लखीमपुर : थाना भीरा के गांव मलूकापुर निवासी एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:14 PM (IST)
बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली
बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

लखीमपुर : थाना भीरा के गांव मलूकापुर निवासी एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। गांव मलूकापुर निवासी विनोद पुत्र अमेरिका वर्मा अपने बच्चों को सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज रायपुर छोड़ने गया था। वापस आते समय थोड़ी दूर पर एक बाइक पर सवार तीन लोग खड़े थे जिन्होंने उसे रुकने का इशारा किया। रुकते ही पूछा भैया उस गांव को जाना है रास्ता किधर है इतनी बात पर बाइक पर पीछे बैठे युवक ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। हाथ सामने कर देने से गोली उसके हाथ में लगी। वहीं बीच वाले ने भी फायर किया, लेकिन दूसरी गोली उसे नहीं लग पाई। तभी पास में गन्ना छील रहे किसान दौड़ पड़े तो बदमाश बाइक स्टार्ट कर भाग गए। मामले की सूचना थाने पर दी गई। कोतवाल भीरा राजित राम, चौकी इंचार्ज बिजुआ सुमित कुमार मौके पर पहुंचे। खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी गोला ने भी मौका मुआयना किया और अधीनस्थों से जानकारी हासिल की। कोतवाल भीरा ने बताया कि विनोद करीब 10 वर्ष पूर्व यहां आकर बसा है इससे पहले वह जिला पीलीभीत के मनहरिया गांव में रहता था जहां पर हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में भी उसका नाम है। किसी पुरानी रंजिश में हमला किया गया लगता है।

chat bot
आपका साथी