बाघ को मारने वाले आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

लखीमपुर): थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम चल्तुआ में बाघ को घेरकर मारने के चार आरोपितो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:20 PM (IST)
बाघ को मारने वाले आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
बाघ को मारने वाले आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

लखीमपुर): थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम चल्तुआ में बाघ को घेरकर मारने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपित फरार होने में सफल रहा। चार नवंबर की शाम ग्राम चल्तुआ के निकट जंगल में देवानंद पुत्र चैथी को बाघ ने हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई थी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बाघ को जंगल में ही घेरकर मार डाला था। किशनपुर सेंक्चुरी के वन रक्षक मोहनराम ने पांच आरोपित सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी अतर ¨सह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बबलू पुत्र जगदीश, लाल बहादुर पुत्र रामप्यारे, चैथी पुत्र नरेश, सुभाष पुत्र रामकुल्फ और ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र निवासीगण ग्राम चल्तुआ को गिरफ्तार कर लिया। पांचवां आरोपित मुकेश अभी फरार है।

chat bot
आपका साथी