आइसीयू में एईएस के चार और भर्ती संख्या दस के पार

- डॉक्टर ने दी मच्छरों से बचाव की सलाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 11:51 PM (IST)
आइसीयू में एईएस के चार और भर्ती संख्या दस के पार
आइसीयू में एईएस के चार और भर्ती संख्या दस के पार

लखीमपुर : जिला अस्पताल के आइसीयू में एईएस के चार रोगी और भर्ती किए गए हैं। यह सभी रोगी सोमवार से मंगलवार के बीच भर्ती किए गए हैं। इन्हें मिलाकर एसके बीमारों की संख्या जिले में दस के ऊपर निकल चुकी है।

आइसीयू में तीन माह के ओम सिंह पुत्र बृजेश सिंह मोहम्मदी के गांव झखरा से आकर भर्ती किए गए हैं। अमृतापुर से चार माह के अल्फेज, एक साल की शांति और बिजुआ के राजेश के 10 वर्षीय पुत्र अर्जुन को आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके वर्मा का कहना है कि बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर जलभराव होता है। मच्छर पैदा होते हैं और बच्चों को काटते हैं। बेहतर हो कि माता-पिता अपने बच्चों को मच्छरों से बचाने के प्रबंध करें। सोने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। पीने का पानी बाल्टियों में ढक कर रखें। पूरी बांह के कपड़े पहनाएं। मच्छर भगाने संबंधी उपकरण का प्रयोग भी करें।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी