हादसों में चार लोग घायल, एक की मौत

लखीमपुर) : भीरा-लखीमपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम ढलते ही लगातार हुए हादसों में एक की म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:20 PM (IST)
हादसों में चार लोग घायल, एक की मौत
हादसों में चार लोग घायल, एक की मौत

लखीमपुर) : भीरा-लखीमपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम ढलते ही लगातार हुए हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना भीरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर की है। भवानीपुर निवासी भगवानदीन का 10 वर्षीय भांजा अपने ननिहाल आया था। जहां वह किसी काम के लिए गांव के अंदर जा रहा था। जैसे ही उसने सड़क पार करने की कोशिश की, दूसरी ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से बालक घायल हो गया। घायल को बिजुआ सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के मद्देनजर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना गुलरिया चीनी मिल के पास की है। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मोबीन पुत्र साबिर अली निवासी गुलरिया को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। उसे बिजुआ अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरी घटना मूसेपुर के पास की है। यहां बिजुआ निवासी रामप्रसाद और उनकी पत्नी सुनीता देवी अपनी रिश्तेदारी में एक अंत्येष्टि में गए थे। जहां से वे वापस आ रहे थे, तभी मूसेपुर के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। चौथी घटना बसतौला चौराहे से करीब 100 मीटर के पास की है। जहां निबिया माता मंदिर के पुजारी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पुजारी की मौत हो गई। मृतक बिजुआ निवासी श्याम बाबा शुक्ला थे, जिसकी उम्र 78 वर्ष थी।

chat bot
आपका साथी