ग्राम सभा बिलौली में कागजों पर बन गए 40 शौचालय

लखीमपुर : विकास खंड की ग्राम सभा बिलौली में शौचालय के बनने में बड़ा घोटाला सामने आया है। क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:03 PM (IST)
ग्राम सभा बिलौली में कागजों पर बन गए 40 शौचालय
ग्राम सभा बिलौली में कागजों पर बन गए 40 शौचालय

लखीमपुर : विकास खंड की ग्राम सभा बिलौली में शौचालय के बनने में बड़ा घोटाला सामने आया है। क्षेत्रीय विधायक की चौपाल में करीब 40 लाभार्थियों ने शिकायत की। उनके नाम से शौचालय का पैसा निकाल लिया गया जबकि उनको शौचालय नहीं मिला।

विकासखंड ईसानगर की ग्राम सभा बिलौली में शौचालय के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा उस समय हुआ जब क्षेत्रीय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी गांव में चौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। सरकारी मशीनरी व ग्राम प्रधान की दुरभि संधि का नतीजा यह रहा कि पूरी ग्राम सभा में 170 लक्ष्य वाले शौचालय में 40 शौचालय जमीन पर बने ही नहीं हैं जबकि अभिलेखों में उनके नाम से पैसा निर्गत हो चुका है। शनिवार को विधायक की चौपाल में लाभार्थियों ने बताया कि जब शौचालय के लिए ब्लाक पर आवेदन किया गया तो पता चला कि उक्त लोगों के शौचालय बन चुके हैं। साथ ही का¨रदों की कलाकारी यह रही कि एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम शौचालय दे दिए गए। जबकि निर्माण एक ही शौचालय का किया गया है। गांव के इतवारी, ज्ञानेंद्र कुमार, लालजी, रामू, सरोज कुमारी, रमाकांत, श्याममुरारी व सुनील आदि करीब तीन दर्जन लोगों ने बताया कि मेरे खाते से शौचालय की धनराशि निकाली जा चुकी है जबकि शौचालय नहीं बनाया गया। शिकायत पर विधायक ने जिलापंचायतराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को तुरंत जांच कर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। विकास खंड अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिली है दो दिन पहले ही उनको ईसानगर का अतिरिक्त चार्ज मिला है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी