महिला के बैंक खाते से 26 हजार पार किए

लखीमपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी का ताजा मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक जालसाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:30 PM (IST)
महिला के बैंक खाते से 26 हजार पार किए
महिला के बैंक खाते से 26 हजार पार किए

लखीमपुर : सदर कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी का ताजा मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक जालसाज ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर खाताधारक महिला से उसका एटीएम नंबर पूछा और फिर उसके खाते से 26 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में खंभारखेड़ा निवासी प्रमिला राय ने बताया कि उनका बचत खाता खंभारखेड़ा चीनी मिल स्थित एसबीआइ शाखा में है। शुक्रवार को करीब साढ़े 11 बजे एनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताया और प्रमिला से उनका एटीएम नंबर पूछा। इस पर प्रमिला ने उस व्यक्ति को अपना 16 अंकों वाला एटीएम नंबर बता दिया। इसके कुछ समय बाद ही प्रमिला के खाते से 26 हजार रुपये निकल गए। प्रमिला ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी