दूसरे दिन भी 18 छात्रों ने छोड़ी बैक पेपर परीक्षाएं

लखीमपुर : युवराज दत्त महाविद्यालय में बैक पेपर परीक्षाओं का दूसरा व अंतिम दिन भी शांतिपूर्ण त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 10:57 PM (IST)
दूसरे दिन भी 18 छात्रों ने छोड़ी बैक पेपर परीक्षाएं
दूसरे दिन भी 18 छात्रों ने छोड़ी बैक पेपर परीक्षाएं

लखीमपुर : युवराज दत्त महाविद्यालय में बैक पेपर परीक्षाओं का दूसरा व अंतिम दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से निपटा कोई भी नकलची नहीं छोड़ा गया। पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। कहीं भी किसी अपरिचित व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया। प्राचार्य कक्ष के सामने सुबह छह बजे से ही काफी गहमागहमी थी।

सुबह करीब साढे छह बजे से ही वाइडी कॉलेज के प्रमुख द्वार पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था। प्रमुख द्वार पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. सुभाष चंद्रा, ¨हदी विभाग के डॉ. एसके दुबे, डॉ. वीपी ¨सह, डॉ. एमबी ¨सह ने सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया इसके अलावा छात्राओं की तलाशी डॉ. ज्योति पंत ने करवाई। इसके बाद सुबह सात बजे से 10 बजे की पाली में शुरू हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बीए, बीकॉम, बीएससी स्नातक वर्ग के परीक्षार्थियों ने विभिन्न विषयों की परीक्षाएं दी। पहली पाली में 822 में से 707 परीक्षार्थी मौजूद है 115 अनुपस्थित रहे। इसके बाद 12 बजे से दो बजे की दूसरी पाली में पर्यावरण की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत कुल 37 परीक्षार्थियों में से 31 मौजूद रहे। छह अनुपस्थित रहे। दोपहर की तीसरी तीन बजे से छह बजे की पाली में पंजीकृत कुल 117 परीक्षार्थियों में से 99 ने परीक्षा दी शेष 18 ने परीक्षाएं छोड़ दी।

chat bot
आपका साथी