कैंप लगाकर वसूला गया सवा नौ लाख का बकाया

लखीमपुर : सूबे में नई सरकार आने और मुख्यमंत्री के तेवरों को देखते हुए हर विभाग में बदलाव नजर आ रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 10:55 PM (IST)
कैंप लगाकर वसूला गया सवा नौ लाख का बकाया
कैंप लगाकर वसूला गया सवा नौ लाख का बकाया

लखीमपुर : सूबे में नई सरकार आने और मुख्यमंत्री के तेवरों को देखते हुए हर विभाग में बदलाव नजर आ रहा है। बिजली विभाग द्वारा दो रोज पहले जहां बिजली चोरी के मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था वहीं अब बकाया वसूली पर ध्यान केंद्रित कर दिया गया है। शुक्रवार को महंगापुर विद्युत उपकेंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से बकाया बिल जमा करवाए गए। जेई मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र सोनकर के निर्देशन में सहायक अभियंता रजनीश मिश्रा के साथ मिलकर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सवा नौ लाख रूपये बकाया वसूल किया गया है। साथ ही पैसा न जमा करने की वजह से 11 कनेक्शन काट दिए गए। सात के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा लिखवाने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी