तहसीलदार ने पकड़ी अवैध कटान की लकड़ी

सिकंदराबाद (लखीमपुर) : गांव गुलौला में पिछले तीन दिन से आम के बाग में धड़ल्ले से हो रहे अवैध कटान पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 10:31 PM (IST)
तहसीलदार ने पकड़ी अवैध कटान की लकड़ी
तहसीलदार ने पकड़ी अवैध कटान की लकड़ी

सिकंदराबाद (लखीमपुर) : गांव गुलौला में पिछले तीन दिन से आम के बाग में धड़ल्ले से हो रहे अवैध कटान पर आखिरकार तहसीलदार की नजर पड़ गई। तहसीलदार ने ट्रक में लादी जा रही आम की लकड़ी को ट्रक समेत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मजबूरन पुलिस को मामले में रिपोर्ट लिखनी पड़ी। तहसीलदार की इस कार्रवाई से नीमगांव पुलिस की पोल खुल गई है।

नीमगांव थाना क्षेत्र के गुलौला गांव निवासी बाबू की आम की बाग में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से पेड़ों का कटान हो रहा था। मुख्य सड़क के किनारे हो रहे इस अवैध कटान को वहां से गुजर रहे मितौली के तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को आम के पंद्रह पेड़ कटे मिले, जिनकी लकड़ी ट्रक में भरी जा रही थी। तहसीलदार ने ट्रक को लकड़ी समेत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। तहसीलदार के आदेश के बाद लेखपाल रामपाल राजवंशी की तहरीर पर पुलिस ने क्षेत्र के अछानियां गांव निवासी अय्यूब खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लकड़ी को सीज कर दिया है। बाद में अपना दामन बचाने के लिए वन विभाग ने भी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। तहसीलदार की इस कार्रवाई से नीमगांव इलाके में अवैध कटान की कलई एक बार फिर खुल गई। कार्यवाहक एसओ चंद्रभान वर्मा ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर ठेकेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी