आज बेसिक शिक्षा में शामिल होंगे 1561 नए शिक्षक

काउंसिलिग के बाद नियुक्ति पत्र पाने वाले 1561 नए शिक्षकों को विधिवत सोमवार को बेसिक शिक्षा में शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 10:43 PM (IST)
आज बेसिक शिक्षा में शामिल होंगे 1561 नए शिक्षक
आज बेसिक शिक्षा में शामिल होंगे 1561 नए शिक्षक

लखीमपुर : काउंसिलिग के बाद नियुक्ति पत्र पाने वाले 1561 नए शिक्षकों को विधिवत सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग में शामिल कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर ये है कि उनकी तैनाती में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने वाली है। महिलाओं की तैनाती ऑनलाइन और पुरुष शिक्षकों की तैनाती रोस्टर के अनुसार की जाएगी। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई नया आदेश नहीं आया है। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह का कहना है कि जिले में पिछली बार 344 शिक्षकों की तैनाती पारदर्शी व्यवस्था में हुई थी, इस बार भी वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

जिले में कुल 1716 पदों के सापेक्ष 1561 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया है। अब सोमवार को इन सभी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा कार्यालय में ज्वाइनिग कराई जाएगी। माना जा रहा है कि ज्वाइनिग करने के बाद ही उनकी तैनाती के संबंध में निर्देश जारी किया जाएगा। इस बीच शिक्षकों की तैनाती को लेकर बेसिक शिक्षा में अभी से जुगाड़ लगाया जाने लगा है। अधिकारियों के फोन सिफारिशों से घनघनाने लगे हैं। शहर के नजदीक स्कूल आवंटित कराने के लिए सिफारिशें इतनी ज्यादा आ रही हैं कि अधिकारी समझ नहीं पा रहे हैं कि वे किस तरह उन्हें जवाब दें। क्योंकि नए शिक्षकों की तैनाती में स्थानीय अधिकारियों की एक नहीं चलने वाली। पिछली बार नए शिक्षकों की तैनाती के लिए महिला शिक्षकों की ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई थी और पुरुष शिक्षकों को रोस्टर से स्कूलों का आवंटन किया था। इस बार अभी आगे की प्रक्रिया के संबंध में कोई निर्देश नहीं आया है लेकिन, माना जा रहा है कि इस बार भी पुराना तरीका अपनाया जाएगा। बीएसए ने बताया कि ज्वाइनिग सोमवार से शुरू होगी। तैनाती के लिए जब निर्देश आएगा तो उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी