पुलिस टीम ने की छापेमारी

संपूर्णानगर (लखीमपुर) उपजिलाधिकारी पलिया की अगुवाई में आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने त्रिकोलिया व म

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:20 PM (IST)
पुलिस टीम ने की छापेमारी
पुलिस टीम ने की छापेमारी

संपूर्णानगर (लखीमपुर) उपजिलाधिकारी पलिया की अगुवाई में आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने त्रिकोलिया व महिपालपुरवा में कच्ची शराब के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हजारों लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके से पुलिस ने एक युवक को भी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पलिया उपजिलाधिकारी शादाब असलम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं संपूर्णानगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व परसपुर चौकी इंचार्ज नितेश भारद्वाज सहित तमाम पुलिस बल ने त्रिकोलिया व महिपालपुरवा में छापेमारी की। इसमें पुलिस ने 1000 लीटर लहन नष्ट की, वहीं पर कुछ भट्ठियां भी नष्ट कीं। मौके से पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। कच्ची शराब बनाने वाले बर्तनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस छापेमारी को देख गांव के लोगों में दहशत का माहौल रहा। उधर संपूर्णानगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान राकेश पुत्र राममूर्ति निवासी त्रिकोलिया को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी