विकास कार्यों में घपले की आशंका, रिपोर्ट हुई तलब

पलियाकलां (लखीमपुर): ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों में घपले की आशंका के बीच अधिकारियों के कान

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:13 PM (IST)
विकास कार्यों में घपले की आशंका, रिपोर्ट हुई तलब
विकास कार्यों में घपले की आशंका, रिपोर्ट हुई तलब

पलियाकलां (लखीमपुर): ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों में घपले की आशंका के बीच अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने एक पत्र एडीओ पंचायत कार्यालय को भेजा है। जिसमें पंचायतों में कराए गए संदिग्ध विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा तलब किया गया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल इस बार राज्य वित्त के साथ 14 वें वित्त के तहत भी विकास कार्य कराने का जिम्मा ग्राम पंचायतों को दिया गया था। इस संबंध में नए शासनादेश जारी कर काम करवाने को कहा गया। लेकिन शुरूआती समय आदेशों को समझने में ही गुजर गया और विकास कार्य पिछड़ते चले गए। इसके बाद आनन-फानन में मनमर्जी दिखाते हुए विकास कार्य करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले जहां ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले जाते थे वहीं इस बार वर्ष भर में होने वाले संभावित विकास कार्यों के टेंडर एक साथ प्रकाशित करवा दिए गए। वर्क आइडी जनरेट कर उस पर एक काम करवाने वाले नियमों को भी पूरी तरह से न मानने की चर्चा जोरों पर है।

chat bot
आपका साथी