क्षेत्र आवंटन और प्रशिक्षण को लेकर नाराजगी

निघासन(लखीमपुर) : नवनियुक्त लेखपालों ने क्षेत्र आवंटन एवं प्रशिक्षण कराए जाने सहित अन्य कई मांगों को

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 10:20 PM (IST)
क्षेत्र आवंटन और प्रशिक्षण को लेकर नाराजगी

निघासन(लखीमपुर) : नवनियुक्त लेखपालों ने क्षेत्र आवंटन एवं प्रशिक्षण कराए जाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान नियुक्ति दिलाने की मांग करते हुए काली पट्टी बांध कर पूरे दिन कार्य से विरत रहे। साथ ही पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त लेखपालों ने अपने-अपने अतिरिक्त क्षेत्रों के बस्ते भी जमा कर दिए।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले मंगलवार को संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा की अगुवाई में तहसील सभागार में एक बैठक की गई। इसमें लिए गए निर्णय के बाद हाथों में काली पट्टी बांध कर डीएम को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामप्रकाश को सौपा। ज्ञापन में मांग की कि नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्त हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन उन्हें अभी तक न तो क्षेत्रों का आंवटित किया गया है। उधर प्रशिक्षण किए जाने की भी कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है। ऐसे हालातों में नियुक्ति पा चुके लेखपाल आर्थिक तंगी का दंश झेलने को विवश हैं। इसके साथ ही अन्य 11 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न मांगें की। इस दौरान चंद्रप्रकाश ¨सह, सौरभ वर्मा, वि़द्योत्मा, कंचन देवी, अंबालिका वर्मा, अतुल कुमार, शिवम गुप्ता सहित करीब दो दर्जन लेखपालों के हस्ताक्षर थे।

chat bot
आपका साथी