बेनजीर मामले में पूर्व सांसद इलियास भी उतरे

लखीमपुर : सपा कार्यालय में महिला आयोग की पूर्व सदस्य बेनजीर उमर से मारपीट के मामले में पूर्व सांसद

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:04 PM (IST)
बेनजीर मामले में पूर्व सांसद इलियास भी उतरे

लखीमपुर : सपा कार्यालय में महिला आयोग की पूर्व सदस्य बेनजीर उमर से मारपीट के मामले में पूर्व सांसद इलियास आजमी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी ने उप्र में शांतिपूर्ण राजनीति का अपराधीकरण कर लगभग हर अपराधी माफिया को राजनीति में पहुंचाने की शुरुआत की है। हालांकि इससे कोई पार्टी अछूती नहीं है, लेकिन समाजवादी पार्टी की यही पहचान बन गई है। पूर्व सांसद ने कहा कि हर भारतीय का यह बुनियादी हक है कि वह जिस पार्टी में चाहे रहे, लेकिन सपा नेता जनता को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बेनजीर ने पार्टी छोड़ दी थी। इसलिए शायद उनको यह अधिकार मिल गया था कि वह उसके साथ गुंडागर्दी करें। पूर्व सांसद ने चेतावनी दी कि 2017 के चुनाव के बाद खीरी जिला सपा मुक्त बन सकता है।

chat bot
आपका साथी