गुरु जी सीख रहे विज्ञान पढ़ाने के तरीके

लखीमपुर : जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय में विज्ञान के करीब पचास शिक्षकों को विज्ञान पढ़ाने के तरी

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 10:04 PM (IST)
गुरु जी सीख रहे विज्ञान पढ़ाने के तरीके

लखीमपुर : जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय में विज्ञान के करीब पचास शिक्षकों को विज्ञान पढ़ाने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। परिभाषाएं प्रयोग के साथ पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने के तरीके गुरुजनों को सिखाए जा रहे हैं। डीआइओएस कार्यालय के सभागार में जिले भर के विभिन्न ब्लॉकों से करीब पचास शिक्षक विज्ञान पढ़ाने के नए तरीके सीख रहे हैं। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न कॉलेजों के पुराने शिक्षक आए हैं जो विषय की बारीकियां समझा रहे हैं। डीआइओएस डॉ. ओपी गुप्ता ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को विज्ञान विषय की बारीकियों के साथ-साथ शिक्षक नियमावली व शिक्षा संबंधी अन्य कई नियम भी सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन शिक्षकों को अपने विकास खंड संबंधी विद्यालयों में पढ़ाने भेजा जाएगा। इनके द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इन्हें भी शिक्षण कार्य में लगाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी