बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला

लखीमपुर: बसपा कार्यकर्ता रामस्वरूप के पक्ष में बुधवार को लोगों ने बैनर-पोस्टर लेकर धरना-प्रदर्शन कि

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 09:28 PM (IST)
बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला

लखीमपुर: बसपा कार्यकर्ता रामस्वरूप के पक्ष में बुधवार को लोगों ने बैनर-पोस्टर लेकर धरना-प्रदर्शन किया और बसपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी पर धमकी देने का आरोप लगाया। एसपी को ज्ञापन देकर लोगों ने बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रामस्वरूप ने खुद को बसपा का पुराना कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यालय में पार्टी के ही एक कार्यकर्ता से विवाद हो गया था। बसपा जिलाध्यक्ष उसके पक्ष में फोन कर धमकी दे रहे हैं। रामस्वरूप गौतम ने एसपी ने जान माल की सुरक्षा, रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। रामस्वरूप के पक्ष में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बसपा जिलाध्यक्ष हटाओ लिखे बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि जिलाध्यक्ष की धमकी से रामस्वरूप व उसका परिवार दहशत में है।

उधर बसपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी का कहना है जो लोग ये कथित आंदोलन कर रहे हैं उनका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। उनके सभी आरोप झूठे हैं और उन्होंने किसी को कोई धमकी नहीं दी चाहे कोई भी एजेंसी जांच कर ले।

chat bot
आपका साथी