लखीमपुर से दिल्ली व पंजाब जाना होगा और सुगम

लखीमपुर : लखीमपुर से दिल्ली व पंजाब जाने के लिए अब निजी बसों की सेवा भी यात्रियों को उपलब्ध होगी। मं

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 09:27 PM (IST)
लखीमपुर से दिल्ली व पंजाब जाना होगा और सुगम

लखीमपुर : लखीमपुर से दिल्ली व पंजाब जाने के लिए अब निजी बसों की सेवा भी यात्रियों को उपलब्ध होगी। मंगलवार की शाम सदर विधायक ने भीरा-पलिया बस स्टैंड पर दो नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इससे पहले जिले से रोडवेज बस स्टैंड से यह सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब निजी बसें भी यात्रियों को दिल्ली, लुधियाना व अमृतसर पहुंचाएंगी। मंगलवार की शाम सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा ने दो बसों को भीरा पलिया बस स्टैंड से दिल्ली व पंजाब के लिए रवाना किया तथा कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

भीरा पलिया बस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमीत ¨सह राना ने बताया कि पंजाब के लिए बस सेवा तो करीब एक माह से चल रही थी, लेकिन अभी तक इसका स्थाई रूप से कार्यालय नहीं था, लेकिन अब यह बस सेवाएं हर रोज यात्रियों को उपलब्ध रहेंगी। दिल्ली के लिए यात्री बस शाम साढ़े चार बजे रवाना होगी जो कि गोला, शाहजहांपुर बरेली होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रियों को आनंद बिहार में उतारेगी। आनंद बिहार से शाम छह बजे यही बस लखीमपुर के लिए रवाना होगी। जबकि पंजाब व लुधियाना वाली बस सुबह दस बजे हर रोज यात्रियों को मिलेगी। मनमीत ¨सह राना ने बताया कि दिल्ली के लिए 400 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है। पहले दिन 18 यात्री बस में सवार हुए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य शशांक यादव जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल के साथ विधायक प्रतिनिधि अशोक वर्मा के अलावा बस यूनियन के र¨वद्र ¨सह राना, इंद्रजीत ¨सह गिल, संतोष तिवारी, विजय मिश्रा, विनोद शर्मा व इंद्रपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी