खाद्य सुरक्षा विभाग के छापों से हड़कंप

लखीमपुर : त्योहार के मौके पर मिठाइयों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 09:28 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग के छापों से हड़कंप

लखीमपुर : त्योहार के मौके पर मिठाइयों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने जबरदस्त छापा अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजार की कई दुकानों पर छापा मार अभियान चला कर लोगों के सैंपल भरे। इससे मिलावट खोरों में खासा हड़कंप मच गया है। इससे पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने निघासन क्षेत्र में अभियान चलाया था। रक्षा बंधन पर्व पर भी लोगों को मिलावट से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाई विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके ¨सह के नेतृत्व में निकली। सबसे पहले सीतापुर रोड पर मोहन गुप्ता की मिठाई की दुकान से पनीर, चाकलेट व बर्फी के नमूने लिए। कुछ आगे बढ़कर रमेश चंद्र की मिठाई की दुकान से भी बर्फी के साथ मिल्क केके के नमूने लिए। इसके बाद नौरंगाबाद पहुंची टीम ने शाहपुरा कोठी गेट के पास रस्तोगी की दुकान से कालाजाम के नमूने लिए तथा नौरंगाबाद के आसपास के कई मिठाई विक्रेताओं के यहां से भी बर्फी व पनीर के नमूने लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके ¨सह ने बताया कि मिलावट रोकने के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इस मौके पर उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक व एमपी ¨सह भी मौजूद थे

¨सगाही संवादसूत्र : कस्बे में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने फिर से छापामार कार्रवाई की। इससे परिषदीय स्कूलों को खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ के सदस्यों में हड़कंप मच गया। टीम ने एक एनजीओ की किचन पर छापा मार कार्रवाही करने का प्रयास किया, लेकिन इसकी भनक लगते ही किचन के कर्मचारी किचन में ताला जड़कर मौके से निकल लिए। जानकारी के मुताबिक कस्बे में खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य निरीक्षक एमपी ¨सह के नेतृत्व में फिर से छापामार कार्रवाई की। टीम ने परिषदीय स्कूलों को खाना सप्लाई करने वाले एक एनजीओ के किचन पर छापा मारा, लेकिन किचन कर्मियों द्वारा किचन में ताला मारकर फरार हो जाने के कारण टीम को यहां निराशा हाथ लगी। इसके बाद टीम ने कस्बे के प्राथमिक स्कूल पश्चिम चमरौधा में छापामार कार्रवाई की। टीम ने यहां से खाना दाल व चावल का सैंपल भर लिया। उधर कस्बे में खाद्य विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई करने से स्थानीय व्यापारी भी घबरा गए हैं। कस्बे के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। कस्बे के मिष्ठान विक्रेताओं और किराना के व्यापारियों में भी हड़कंप मचा रहा और ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।

chat bot
आपका साथी