धूमधाम से हुआ संस्कृति सप्ताह का समापन

लखीमपुर: भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह का बुधवार देर शाम समापन हो गया। परिषद पदाधिकारियों, उनक

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 10:02 PM (IST)
धूमधाम से हुआ संस्कृति सप्ताह का समापन

लखीमपुर: भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह का बुधवार देर शाम समापन हो गया। परिषद पदाधिकारियों, उनके सदस्यों तथा बच्चों ने भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। गीत, गजल व नाटकों के माध्यम से दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर परिषद के लोगों व उनके बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहां मोतीलाल बसैय्या की कविता सभी को पसंद आई वहीं सप्ताह प्रभारी हरि प्रकाश त्रिपाठी का स्वास्थ्य विभाग पर आधारित नाटक, जिसमें स्वास्थ्य विभाग पर व्यंग किया गया था, काफी सराहा गया। मुख्य अतिथि डा. इरा श्रीवास्तव के फिल्मी गीत नें भी समां बांध दिया। परिषद पदाधिकारी छोटे लाल व राजेंद्र प्रसाद ने भी फिल्मी गीत सुनाए। अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर अच्छे सहयोग के लिए परिषद सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। फारूख सरल व ओम प्रकाश श्रीवास्तव के गीत भी लोगों ने सराहे। इस मौके पर संरक्षक कृष्ण गोपाल पटेल, डॉ.उमा कटियार, संचालक अनिल शुक्ला, सचिव सुरेश चंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सक्सेना समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी