सौर ऊर्जा से फसलों की ¨सचाई देखी प्रमुख सचिव कृषि ने

लखीमपुर : प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन अमित मोहन प्रसाद ने विकास खंड पलिया के ग्राम फरसहिया म

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:11 PM (IST)
सौर ऊर्जा से फसलों की ¨सचाई देखी प्रमुख सचिव कृषि ने

लखीमपुर : प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन अमित मोहन प्रसाद ने विकास खंड पलिया के ग्राम फरसहिया में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सोलर पंप का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उप कृषि निदेशक ने ¨सचाई के लिए 75 सोलर पंप वितरित कराए थे। पलिया के फरसहिया गांव में इस योजना के तहत राजेश्वरी देवी पत्नी कुशनपाल ¨सह ने ¨सचाई के लिए सोलर पंप अपने खेत में लगवाया था। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने लाभार्थी किसान से योजना के बावत जानकारी ली और सोलर पंप से की जा रही ¨सचाई व्यवस्था भी देखी। इस दौरान क्षेत्र के अन्य किसान भी उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान किसानों से अन्य योजनाओं को और अधिक संचालित किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सोलर पंप से होने वाली बचत के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी फसलों की ¨सचाई सोलर पंप के माध्यम से कर रहे हैं उनकी कृषि लागत कम हुई है। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक राजेंद्र धर द्विवेदी, कृषि रक्षा अधिकारी श्यामसुंदर, उप कृषि निदेशक डॉ. शिवकुमार केसरी, जिला कृषि अधिकारी अमर ¨सह, भी उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव ने किसानों से कहा है कि सोलर पंप से ¨सचाई में यदि कोई तकनीकी असुविधा हो रही है तो कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें। टोल फ्री नंबर सोलर पंप के नीचे अंकित है।

chat bot
आपका साथी