शिविर लगाकर चार लाख सत्तावन हजार की हुई वसूली

लखीमपुर : विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी चे¨कग अभियान व एक मुश्त समाधान जमा योजना के अंतर्गत क

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 09:34 PM (IST)
शिविर लगाकर चार लाख सत्तावन हजार की हुई वसूली

लखीमपुर : विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी चे¨कग अभियान व एक मुश्त समाधान जमा योजना के अंतर्गत कस्बे में लगाए गये कैंप में बकायादारों से चार लाख 57 हजार रूपयों की वसूली की गई। कस्बे में चे¨कग अभियान शुरू होते ही उपभोक्ताओं एवं कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे लोगों में दहशत सी फैली रही। चे¨कग में अधिकारियों कर्मचारियों के हाथ खाली ही रहे।

शासन के दिशा-निर्देशों पर विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया वसूली के लिये प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मोहम्मदी के एसडीओ सेवकराम राना के नेतृत्व में बरबर कस्बे में विद्युत बकाया कैंप एवं विद्युत चोरी चे¨कग अभियान चलाया गया। इसकी सूचना पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई और चे¨कग अभियान में कोई पकड़ में नहीं आया। विद्युत देय बकाया वसूली कैम्प का भी लोगों ने लाभ उठाते हुए अपने बकाया के रूप में चार लाख 57 हजार रूपया जमा किया। इस अवसर पर एसडीओ श्रीराना के अलावा फ्रेंचाइजी टीम के प्रबंधक अमित मिश्रा, प्रधान लिपिक मोहम्मद असद, लिपिक चंद्र प्रकाश, रामपाल एवं प्रवर्तन चे¨कग दल के अवर अभियंता जमुना प्रसाद, सूबेदार ¨सह, लाइनमैन याकूब खां सहित संविदा कर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी