लोहिया बस सेवा शुरू, जनता में खुशी

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत लोहिया ग्राम को जनपद मुख्यालय से सीधा संपर्क करने क

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 09:10 PM (IST)
लोहिया बस सेवा शुरू, जनता में खुशी

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत लोहिया ग्राम को जनपद मुख्यालय से सीधा संपर्क करने के लिये बस चलाये जाने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है। शासन की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम उचौलिया से जिला मुख्यालय के लिये सीधी लोहिया बस सेवा शुरू किये जाने से क्षेत्रवासियों में खुशी है।

विदित हो कि उचैलिया से तीन किलोमीटर दक्षिण जिले का सीमावर्ती ग्राम रामपुर ग्रंट लोहिया ग्राम में चयनित हुआ है। इस कारण उचौलिया से लखीमपुर के लिये सीधी लोहिया बस सेवा शुरू की गयी। इस बस में अन्य बसों की अपेक्षा 25 प्रतिशत कम किराया लगेगा और जनपद मुख्यालय के लिये सीधी बस सेवा उपलब्ध हो गयी है। जैसे ही क्षेत्र के नागरिकों को इस सेवा में बारे में जानकारी हुयी तो लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। यहां से जिला मुख्यालय की दूरी 110 किलोमीटर से अधिक है और लोगों को मुख्यालय जाने के लिये या तो मैगलगंज होकर जाना पड़ता था या सीतापुर होकर। इससे लोगों को असुविधाओं का सामना करने के साथ ही अधिक किराये का भुगतान करना पड़ता था। लोहिया बस सेवा शुरू हो जाने से समय और पैसे दोनों की बचत भी होगी। इस संबंध में एआरएम गोला आरके वर्मा ने बताया कि सुबह 7:30 बजे उचौलिया से बस रवाना होगी तथा उचौलिया से जंगबहादुरगंज, पसगवां, मोहम्मदी, अमीरनगर, सिकंदराबाद होते हुए 10 बजे लखीमपुर मुख्यालय पहुंचेगी फिर वहीं से शाम को 4:30 बजे पुन: इसी रास्ते से वापसी होगी। रात्रि नाइट हाल्ट उचौलिया में होगा।

chat bot
आपका साथी