चौकी परिसर में मारपीट व उपद्रव करने वाले 11 गिरफ्तार

सोमवार को खीरी पुलिस चौकी में मारपीट व उपद्रव करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 10:39 PM (IST)
चौकी परिसर में मारपीट व उपद्रव करने वाले 11 गिरफ्तार
चौकी परिसर में मारपीट व उपद्रव करने वाले 11 गिरफ्तार

लखीमपुर: सोमवार को खीरी पुलिस चौकी में मारपीट व उपद्रव करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए मुकदमे में कई धाराओं की बढ़ोत्तरी भी की गई है। बुधवार को खीरी पुलिस अभियुक्तों को मुकदमे में रिमांड लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल करेगी।

कस्बा खीरी निवासी शकील शाह की तहरीर पर जावेद, हनीफ व शालू के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को कबाड़ बेचने व रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोपहर में मारपीट के बाद दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर चौकी आए थे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई थी। चौकी परिसर में मारपीट में कुछ दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। चौकी पर मौजूद दो सिपाहियों ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की थी, लेकिन चौकी पर लगभग आधा घंटे तक उपद्रव मचा रहा।

चौकी परिसर में उपद्रव के बाद खीरी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और वीडियो रिकार्डिंग के जरिए आरोपितों की पहचान करते हुए रात में ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी। देर रात तक पुलिस ने उपद्रव करने वाले जावेद, हनीफ, शालू, कामिल, अजीम, आमिर, जुनैद, नईम, मुनीर, हनीफ व सोनू समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा सभी के खिलाफ शांतिभंग किये जाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए चालान भेज दिया गया। एसडीएम ने रिमांड लेते हुए सभी 11 आरोपितों को 14 दिनों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। खीरी थाना प्रभारी फतेह सिंह ने बताया कि उपद्रव करने वाले सभी आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी। 11 जिला बदर अपराधी गिरफ्तार पुलिस ने बीते एक पखवाड़े में विशेष अभियान के तहत 11 जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी विजय ढुल ने बताया कि अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल ऐसे 11 अपराधियों को पकड़ा गया। उक्त अपराधी जिला बदर किए जाने के बावजूद भी जिले में ही पाए गए। गिरफ्तारियां बीते एक पखवाड़े में अलग-अलग तिथियों में की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटे निवासी ग्राम बड़ागांव, कोतवाली सदर, भास्कर निवासी ग्राम सांसिया कॉलोनी थाना फरधान, रंजीत निवासी ग्राम बेलहा से सिकटिहा, थाना भीरा, बाबू निवासी थाना व कस्बा भीरा, नसीम कुरैशी, निवासी ग्राम मलूकापुर, थाना भीरा,इसरार निवासी ग्राम पठानपुरवा, थाना निघासन, रामू निवासी ग्राम झाला, थाना सिगाही, सब्बन खां निवासी ग्राम अंगदपुर, थाना मैलानी, यूनुस निवासी ग्राम झाऊपुर, थाना मैलानी, बबलू निवासी ग्राम मुजहा फुलवरिया, थाना पलिया और मनोज निवासी ग्राम इब्राहिमपुरी, थाना संपूर्णानगर शामिल हैं। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी