सेहत का खजाना है तरबूज, तेज हुई आवक

मौसमी फल तरबूज सेहत का खजाना है। इसमें लाइकोपिन नामक रसायन पाए जाने से यह त्वचा की चमक को बढ़ाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 04:27 PM (IST)
सेहत का खजाना है तरबूज, तेज हुई आवक
सेहत का खजाना है तरबूज, तेज हुई आवक

कुशीनगर : मौसमी फल तरबूज सेहत का खजाना है। इसमें लाइकोपिन नामक रसायन पाए जाने से यह त्वचा की चमक को बढ़ाता है। इसमें भरपूर विटामिन होने से यह रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है। इसकी महत्ता को समझने वाले तरबूज का भरपूर सेवन कर रहे हैं। नगर व देहात के हर चौराहे, तिराहे पर तरबूज की ढेर लगाए व्यापारी व फेरी वाले 10 से 25 रुपये किग्रा. की दर पर इसे बेच रहे हैं।

---

कारोबारियों की जुबानी

-तरबूज कारोबारी दिवाकर कहते हैं कि तरबूज की आवक एक पखवारे से हो रही है, लेकिन बीते पांच दिन से इसकी आवक तेज हो गई है। कारोबारी रामबेलास कहते हैं कि बिहार के गोपालगंज व नारायणी नदी के रेतीले क्षेत्रों से तरबूज की खेप जिले में पहुंच रही है।

------

तरबूज सेवन के लाभ

-हृदय की बीमारियों को ठीक करने में है कारगर

-तासीर ठंडी होने से मन व शरीर को ठंडा रखता है

-बीज पीसकर चेहरे पर लेप लगाने से आता है निखार

-सिर दर्द होने पर बीज का लेप दूर करता है दर्द

-नियमित सेवन से दूर हो जाता है कब्ज का रोग

-खून में बढ़ोतरी करता है तरबूज का जूस

chat bot
आपका साथी