रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, लेखपाल निलंबित

विकास खंड दुदही के बांसगांव के लेखपाल का घूस लेते मीडिया पर सोमवार को वीडियो वायरल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:25 PM (IST)
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, लेखपाल निलंबित
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, लेखपाल निलंबित

कुशीनगर: विकास खंड दुदही के बांसगांव के लेखपाल का घूस लेते मीडिया पर सोमवार को वीडियो वायरल हुआ। मंगलवार को इसका संज्ञान लेते हुए प्रथमदृष्टया लेखपाल हरिलाल को दोषी मानते हुए एसडीएम ने निलंबित कर दिया और जांच तहसीलदार को सौंपी है। आरोप है कि लेखपाल द्वारा कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश के लिए पैसा लिया गया था। वायरल वीडियो में लेखपाल के घर पहुंच बांसगांव का एक व्यक्ति कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश के लिए पूर्व में तय किए गए 20 हजार रुपये दे रहा है। इस दौरान उनके बीच इसको लेकर बातचीत का अंश भी शामिल है, जो घूस लेने की ओर इशारा कर रहा है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किया गया है। मामले की जांच तहसीलदार रामप्यारे यादव को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले में इससे पूर्व भी लेखपालों द्वारा घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था और तब भी निलंबन व जांच तक ही बात सिमट कर रह गई थी।

chat bot
आपका साथी