सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने के मामले की होगी जांच, वीडियो वायरल होने के बाद टीम गठित

Namaz in Train Bogie ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया है। वीडियो खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) का है। इस मामले में जांच टीम गठित की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2022 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2022 02:55 PM (IST)
सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में नमाज पढ़ने के मामले की होगी जांच, वीडियो वायरल होने के बाद टीम गठित
Railway news: कुशीनगर में ट्रेन की बोगी में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल। - सौजन्य, इंटरनेट मीडिया

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। Namaz in Train Bogie: सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में आरपीएफ कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। उनके सहयोग में जीआरपी भी है। यह जानकारी जीआरपी पडरौना के एसआइ अवधेश तिवारी ने दी है।

ये है मामला

यात्रा के दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो खड्डा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) का बताया जा रहा है। नमाज पढ़ने वाले लोग कौन और कहां के रहने वाले हैं, यह पता नहीं चल पाया है। रेलवे सुरक्षा बल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहा है। एसपी रेलवे का कहना है कि यदि तहरीर मिली तो मुकदमा कराया जाएगा।

इंटरनेट मीडिया पर हो रही तरह तरह की चर्चा

इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इसे गलत बता रहे हैं तो कुछ लोगों को कहना है कि इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्र‍ियों को हुई परेशानी 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के गलियारे में चादर बिछाकर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं। इस दौरान गलियारे से अन्य यात्रियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ का एक व्यक्ति, जो बर्थ पर बैठा हुआ है, आने-जाने वालों को हाथ से रुकने का इशारा कर रहा है। रास्ता अवरुद्ध होने से कुछ यात्री किनारे खड़े हैं। आने-जाने को लेकर वे परेशान दिख रहे हैं।

ट्रेन में नमाज। pic.twitter.com/7vPjSPIlIh

— Pradeep Srivastav (@pps2009gkp) October 21, 2022

कोच में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत 

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य और पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बताया कि वीडियो गुरुवार की दोपहर खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस का है। इसे मैंने खुद बनाया और जीआरपी को भेजा। मैं इसी ट्रेन से खड्डा से कप्तानगंज जा रहा था। कोच में चढ़ा तो यह नजारा देखने को मिला। उतरकर दूसरे कोच में जाना पड़ा। कहा कि कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया

प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज समय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

एसपी ने कहा, तहरीर मिली तो दर्ज होगा मुकदमा

उधर, एसपी रेलवे डा. अवधेश सिंह ने कहा कि ट्रेन में नमाज पढ़ने के मामले की जानकारी नहीं है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जाएगी। अगर कोई तहरीर देगा तो मुकदमा भी दर्ज होगा। साक्ष्य के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी