139 की रिपोर्ट निगेटिव, नौ और मिले पॉजिटिव

कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में मंगलवार को 148 की रिपोर्ट मिली। इसमें 139 निगेटिव व नौ पॉजिटिव हैं। संक्रमितों में नगर के वार्ड अंबेडकरनगर निवासिनी महिला (32) फाजिलनगर के शेरपुर निवासी युवक (30) दुदही विकास खंड के शाहपुर खलवा पट्टी निवासी (22) सेवरही के गाजीपुर निवासी युवक (19) दुदही के गुरवलिया बाजार निवासी युवक (42) फाजिलनगर के जौरा बाजार निवासी युवक (42) कसया के पतया निवासी किशोर (12) कसया के विशंभरपुर निवासिनी महिला (26) अनिरुद्धवा निवासिनी महिला (51) शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 10:42 PM (IST)
139 की रिपोर्ट निगेटिव, नौ और मिले पॉजिटिव
139 की रिपोर्ट निगेटिव, नौ और मिले पॉजिटिव

कुशीनगर: कुशीनगर से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थ्रोट स्वाब के नमूनों में मंगलवार को 148 की रिपोर्ट मिली। इसमें 139 निगेटिव व नौ पॉजिटिव हैं। संक्रमितों में नगर के वार्ड अंबेडकरनगर निवासिनी महिला (32), फाजिलनगर के शेरपुर निवासी युवक (30), दुदही विकास खंड के शाहपुर खलवा पट्टी निवासी (22), सेवरही के गाजीपुर निवासी युवक (19), दुदही के गुरवलिया बाजार निवासी युवक (42), फाजिलनगर के जौरा बाजार निवासी युवक (42), कसया के पतया निवासी किशोर (12), कसया के विशंभरपुर निवासिनी महिला (26), अनिरुद्धवा निवासिनी महिला (51) शामिल हैं। यह 10 से 11 जून के बीच विदेश, दिल्ली व मुंबई से घर पहुंचे थे। इस प्रकार अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 96 हो गई है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है।

414 लोगों की हुई थर्मल जांच

जिले में विभिन्न प्रांतों से आए 414 लोगों की थर्मल जांच हुई। जिसमें लक्षण के आधार पर 95 और लोगों के थ्रोट स्वाब के नमूने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए। नए व पुराने 350 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है। अब तक कुल 4224 लोगों की हुई जांच में 3778 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लोगों को घरों में रहने की दी गई सलाह

पडरौना: नगर के आंबेडकरनगर में महिला को कोरोना संक्रिमत पाए जाने पर पहुंचे एसडीम रामकेश यादव, तहसीलदार सत्यप्रकाश सिंह व कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सिंह, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता, अधिशासी अधिकारी एएन सिंह ने मोहल्ले को 10 स्थानों पर सील कराते हुए लोगों से घरों में रहने की सलाह दी। इसके बाद नगरपालिका परिषद की टीम मोहल्ले को सैनिटाइज करने में जुटी है।

कसया में बने पांच गांव हॉटस्पॉट

कसया: कसया क्षेत्र के चार गांवों में चार कोरोना संक्रमितों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज सील करने की कार्रवाई पूरी की गई। इन गांवों को सील कराते हुए एसडीएम देशदीपक सिंह ने बताया कि सभी मरीज अस्पताल भेजे जा चुके हैं। गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग निरोधात्मक कार्रवाई कर रहा है।

आराम करते मिला संक्रमित, होटल सील

कसया: दुदही ब्लाक के गांव गुरवलिया बाजार के टोला धुसरी निवासी कोरोना संक्रमित युवक कसया के विध्यवासिनी होटल में बीते 10 दिनों से रह रहा था। वह विदेश से आया था। होटल प्रबंधन का कहना है कि शादी का आयोजन बताकर कमरा बुक कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग का एबुलेंस होटल पर मरीज को लेने पहुंची तो लोगों को इसकी जानकारी हुई और हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि होटल सील कर दिया गया है। गांव को सैनिटाइज करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

तमकुहीराज: तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी युवक के संक्रमित पाए जाने पर गांव को सील कराते हुए दीवान जय मंगल यादव ने कहा कि आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव सैनिटाइज करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी