ईंधन समाप्त होने पर बाजार में खड़ा हुआ ट्रक, जाम

जाम की समस्या से बोदरवार बाजार के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन जाम से एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को गन्ना लदे ट्रक का ईंधन समाप्त होने के कारण वह बाजार में खड़ा हो गया। दो घंटे तक जाम की समस्या बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 11:14 PM (IST)
ईंधन समाप्त होने पर बाजार में खड़ा हुआ ट्रक, जाम
ईंधन समाप्त होने पर बाजार में खड़ा हुआ ट्रक, जाम

कुशीनगर : जाम की समस्या से बोदरवार बाजार के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन जाम से एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को गन्ना लदे ट्रक का ईंधन समाप्त होने के कारण वह बाजार में खड़ा हो गया। दो घंटे तक जाम की समस्या बनी रही।

जाम की वजह से तिनहवां मार्ग पर एंबुलेंस फंसी रही। बोदरवार पुलिस चौकी के सिपाहियों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। बाजार के लोगों का कहना है कि पिपराइच चीनी मिल पर गन्ना लेकर जाने वाले ओवरलोड ट्रकों व ट्रालियों की वजह से बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। जांच व कार्रवाई से परिवहन विभाग के अधिकारी परहेज कर रहे हैं। लोगों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी