नहर की पटरी पिच न होने से परेशानी

कुशीनगर क्षेत्र स्थित ढाढ़ा से हाटा तथा बलुआ से गौरी बाजार मार्ग से जुड़ी नहर की पटरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:00 AM (IST)
नहर की पटरी पिच न होने से परेशानी
नहर की पटरी पिच न होने से परेशानी

कुशीनगर : क्षेत्र स्थित ढाढ़ा से हाटा तथा बलुआ से गौरी बाजार मार्ग से जुड़ी नहर की पटरी पिच न होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नहर की पटरी पिच कराने की मांग की है।

यह दोनों मार्ग क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन के प्रमुख मार्ग हैं। नहर के किनारे मुख्य रूप से बंधू टोला, भड़गवां, पाण्डेय टोला, मोतीपाकड़, केवही, बलुआ आदि मोहल्ले व गांव स्थित हैं। इनमें से अधिकांश अब हाटा नगरपालिका के क्षेत्र में आ चुके हैं। बलुआ से ढाढ़ा की दूरी हाटा होकर लगभग 10 किमी है जबकि नहर की पटरी होकर लगभग पांच किमी है। नहर की आधी पटरी पहले ही पिच हो चुकी है, शेष बाकी है। क्षेत्र के डा. मनीष चन्द्र उपाध्याय, घनश्याम मिश्र, संजय दूबे, सुरेंद्र सिंह उर्फ पहाड़ी बाबू, सिब्बन सिंह, अनिरुद्ध गुप्ता, श्रीधर पाण्डेय आदि का कहना है कि यदि बाकी पटरी भी पिच करा दी जाए तो राहगीरों के लिए बड़ी सहूलियत होती।

chat bot
आपका साथी