वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी का योगदान अविस्मरणीय

नगर के राजदरबार स्थित जिला कार्यालय में फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए कांग्रेसियों ने शोक सभा का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 10:54 PM (IST)
वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी का योगदान अविस्मरणीय
वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी का योगदान अविस्मरणीय

कुशीनगर: नगर के राजदरबार स्थित जिला कार्यालय में फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए कांग्रेसियों ने शोक सभा का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र के विकास के पथ पर प्रणब मुखर्जी ने अमिट छाप छोड़ी है। प्रणब की सभी समुदायों और राजनीतिक वर्गों के लोग सराहना करते हैं। सही मायने में वे राष्ट्रीय धरोहर थे। विदेश व केंद्रीय वित्तमंत्री के रूप में उनका योगदान अविस्मरणीय है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। जिला उपाध्यक्ष पंचानंद मिश्र, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष नंदलाल चौहान, व्यास ओझा, वाजिद अली, संतोष श्रीवास्तव, राधेश्याम पासवान, जिला महासचिव उमाशंकर मिश्रा, जिला सचिव अमित मिश्रा, मदनपाल सिंह, अभय शंकर त्रिपाठी, अरशद खान आदि मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

फाजिलनगर: कस्बा स्थित मंडल कार्यालय पर अशोक सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर कांग्रेसियों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। संचालन यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पलटन यादव ने किया। मनोज सिंह, नरेंद्र यादव, डॉ. विनोद कुमार यादव, मोहम्मद सोहेल, शंभू नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी